सनबर्न से होने वाली खुजली से कैसे बचे




       अल्ट्रावायलेट किरणों के बहुत एक्सपोजर होने की वजह गर्मी के दिनों में अक्सर हमारी त्वचा लाल हो जाती है और खुजली होने लगती है अगर आपको बाहर जाकर काम करना ही है तो कोशिश करें वह सुबह या शाम को निपटा ले भरी दुपहरी में ना निकलें सनबर्न होने के कारण त्वचा में दर्द भी हो सकता है या त्वचा सनस्क्रीन लोशन के प्रति बहुत संवेदनशील हो जाए तो फुल बाहों वाले कपड़ें पहने अगर कुछ उपाय को ध्यान में रखकर फ़ॉलो करें तो कुछ राहत मिल सकती है

धूप में निकलने से पहले 3 गिलास पानी - हाइड्रेट रहने के लिए गर्मी के दिन में तरल चीजों का सेवन ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए क्योंकि इन दिनों शरीर को पानी बहुत जरूरत होती है जब भी आपको धूप में बाहर जाना है तो घर से निकलने से पहले 3 गिलास पानी जरुर रख ले नमक का सेवन करें मगर कम करें

बारबेक्यू के फ़ूड आइटम लेने से बचे - इन दिनों मौसमी फलों और दही का सेवन करना चाहिए बारबेक्यू के फ़ूड से बचना चाहिए उनसे पेट खराब हो सकता है अगर जी मचलने , चक्कर आने , थकान हो तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए

ठंडक के लिए 2 बार शावर ले - शरीर को ठंडा रखने के लिए इन दिनों दो बार नहाए पीने के लिए हमेशा अपने पास पानी की बोतल रखे

सनस्क्रीन और कूल कम्प्रेस - तेज धूप में झुलसने से बचने के लिए धूप में निकलने से 20 मिनिट पहले 30 एसपीएफ या उससे ज्यादा वाला सनस्क्रीन लोशन लगाएं एक ठंडा गीला टॉवेल सनबर्न से बहुत आराम दे सकता है और खुजली को कम कर सकता है

माँइस्चराइजर का प्रयोग करे - सनबर्न हो जाने पर त्वचा में खिचाव महसूस हो सकता है वो सूखी और खुजली वाली हो जाती है गर्मियों की ऊष्मा इस स्थिति को और खराब कर देती ऐ त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए विटामिन सी और ई वाला माँइस्चराइजर का प्रयोग करे

एलोवेरा का प्रयोग - एलोवेरा सनबर्न का सबसे पारम्परिक उपचार है एलोवेरा के रस या जेल का प्रयोग करे इसमें खुशबू नही मिलाएं इससे त्वचा में जलन हो सकती है

करें डॉक्टर से तुरंत सम्पर्क -  अगर सनबर्न हो जाने पर बुखार आ गया हो शरीर की 20 % त्वचा पर फफोले आ गए हो चक्कर आ रहे हो तो डिहाइड्रेशन हो सकता है ऐसी स्थति में तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए
दूध में रूई के फाहे भिगोकर रखे - त्वचा जहां - जहां झुलसी हो वहां ठंडे दूध में भिगोकर रूई के फाहे रखें लेकिन ध्यान रखें दूध ज्यादा ठंडा ना हो और झुलसी हुई जगह पर परफ्यूम और साबुन ना लगाएं

नहाने के पानी में खाने का सोडा मिलाएं - नहाने के पानी में एक कप एप्पल सिडर विनेगर मिला लें ताकि त्वचा का पीएच संतुलन बनाने में मदद मिल सके और त्वचा हील हो सके नहाने के पानी में एक कप एप्पल सिडर विनेगर मिला लें ताकि त्वचा का पीएच संतुलन बनाने में मदद मिल सके और त्वचा हील हो सके

हल्दी , पुदीन और खीरे का पेस्ट - खीरे में एंटी ऑक्सीदेंतेस होते है दर्द निवारक के गुण होते है इसकी वजह से यह सनबर्न होने आराम पहुंचाता है ठंडे खीरे को मैश करे और पेस्ट को जली हुई जगह पर लगाएं सनबर्न से प्रभावित क्षेत्र पर हल्दी ,पुदीने और दही का मिश्रण लगाने से भी त्वचा को आराम मिलता है



तेनू काला चश्मा जचदा ऐ

सनग्लास पहनना हर किसी को पसंद होता है क्योंकि यह धूप , धूल से हमारी आंखों को बचाता है ।

आपको काला चश्मा पहनना है तो कुछ बातें जरूर याद रखे

1हमेशा चश्मा खरीदते समय यह ध्यान रखें कि जो भी शेड का आप खरीद रहे हो वह सूरज की किरणों से आपकी आंखों को पूरी सुरक्षा देंगे या नहीं ।

2 लेंस का रंग कैसा है यह भी जरूर ध्यान दे आपके लेंस का रंग चाहे ग्रे , ब्लू , ब्लैक या किसी भी रँग का हो वह प्रोटेक्ट फैक्टर पर कोई असर नहीं डालना चाहिए ।

3 स्क्रेच सही है ऐसा नहीं है अगर आपके शेड्स में स्क्रेच है तो आप देखने के लिए अपनी आंखों पर ज्यादा जोर देते हैं ऐसा करने से आंखों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है ।

4 आप अक्सर यह सोचते हैं कि सनग्लास के साइज से कोई फर्क नहीं पड़ता तो आप गलत सोचते हैं एक्सपर्ट कहते हैं कि बड़े लेंस वाले शेड्स अच्छे होते हैं क्योंकि वो रोशनी को आंखों में जाने नहीं देते हैं ।

5 लो क्वालिटी के नहीं बल्कि अच्छी क्वालिटी के ही सनग्लासेस खरीदना चाहिए ।

जो भी सनग्लास खरीदे आप उससे अच्छी तरह देख सके मजबूत हो औऱ आंखों को नुकसान नहीं पहुँचाए ।

आज के दिन चिपको आन्दोलन की शुरुआत

     
       जब कभी भी हम पर्यावरण संरक्षण की बात करते है तो दिमाग़ में आता है उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में ८० के दशक में चले चिपको आन्दोलन के बारे में आज 26 मार्च के ही दिन चिपको आन्दोलन किया गया था वनों को संरक्षित करने के लिए इस अनूठे आन्दोलन की वजह से आज देशभर में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फ़ैल गई है यह आन्दोलन पर्यावरण व् प्रकृति की रक्षा के लिए चलने वाली प्रक्रिया है ।

क्या है चिपको आन्दोलन की कहानी 

भारत में पहली बार 1927 में वन अधिनियम 1927 को लागू किया गया था इस अधिनियम के कई प्रावधान आदिवासी और जंगलो में रहने वाले लोगों कि हितों के खिलाफ़ थे । ऐसी ही नीतियों के खिलाफ़ १९३० में टिहरी में एक बड़ी रैली का आयोजन किया गया अधिनियम के कई प्रावधानों के खिलाफ़ जो विरोध १९३० में शुरू हुआ था वह 1970 में एक बड़े आन्दोलन के रूप में सबके सामने आया जिसका नाम चिपको आन्दोलन रखा गया । 1970 से पहले महात्मा गांधी के एक शिष्य सरला बेन ने १९६१ में एक अभियान की शुरुआत की जिसके तहत उनहोंने लोगों को जागरूक करना शुरू किया । 30 मई १९६८ में बड़ी संख्या में आदिवासी पुरुष और महिलाएं पर्यावरण संरक्षण के मुहीम के साठ जुड़ गए । इस प्रकार आगे चलकर इन्ही छोटे - छोटे आंदोलनों से मिलकर विश्वव्यापी जनांदोलन की शुरुआत हुई ।

चिपको आन्दोलन की शुरुआत 

१९७४ में वन विभाग ने जोशीमठ के रैनी गाँव के करीब ६८० हेक्टेयर जंगल ऋषिकेश के एक ठेकेदार को नीलाम कर दिया । इसके अंतर्गत जनवरी १९७४ में रैनी गाँव के २४५९ पेड़ों को चिन्हीत किया गया । 23 मार्च को रैनी गाँव में पेड़ो का काटन किये जाने के विरोध में गोपेश्वर में एक रैली का आयोजन हुआ , जिसमें गौरा देवी ने महिलाओं का नेतृत्व किया ।

प्रशासन ने सड़क निर्माण के दौरान हुई क्षति का मुआवजा देने की तिथि 26 मार्च टी की गई जिसे लेने के लिए सभी को चमोली आना था । इसी बीच वन विभाग ने सुनियोजित चाल के तहत जंगल काटने के लिए ठेकेदारों को निर्देशित कर दिया कि 26 मार्च को गाँव के मर्द चमोली में रहेंगे और सामाजिक कार्यकर्ताओं को वार्ता के बहाने गोपेश्वर बुला लिया जाएगा और आप मजदूरों को लेकर चुपचाप रैनी की और चल पड़े और पेड़ों को काट डालो इसी योजना पर अम्ल करते हुए श्रमिक रैनी की और चल पड़े । इस हलचल को एक लड़की द्वारा देख लिया गया और उसने तुरंत इससे गौरा देवी को अवगत कराया पारिवारिक संकट झेलने वाली गौरा देवी पर आज एक सामूहिक उतरदायित्व आ पड़ा गाँव में उपस्थित 21 महिलाओं और कुछ बच्चों को लेकर वह जंगल की और चल पड़ी । ठेकेदार और जंगलात के आदमी उन्हें डराने धमकाने लगे लेकिन अपने स्साहस का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने डटकर सामना किया और उन्होंने गाँव की महिलाओं को गोलबंद किया और पेड़ों से चिपक गए ठेकेदार व् मजदूरों को इस विरोध का अंदाज न था जब सैकड़ो की तादाद में उन्होंने महिलाओं को पेड़ों से चिपके देखा तो उनके होश उड़ गए उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा ओरिस तरह यह विरोध चलता रहा ।

उस समय अलकनंदा घाटी से उभरा चिपको का संदेश जल्दी ही दोसोरे इलाकों में भी फ़ैल गया नैनीताल और अल्मोड़ा में आन्दोलनकारियों ने जगह - जगह हो रहे जंगल की नीलामी को रोका ।

टिहरी से ये आन्दोलन सुन्दरलाल बहुगुणा के द्वारा शुरू किया गया जिसमें उन्होंने गाँव -गाँव जाकर लोगो में जागरूकता लाने के लिए १९८१ से १९८३ तक लगभग 5000 कि. मी लम्बी ट्रांस - हिमालय पदयात्रा की । और १९८१ में हिमालयी क्षेत्रों में एक हज़ार मीटर से ऊपर के जंगल में कटाई पर पूरी पाबंदी की मांग लेकर आमरण अनशन पर बैठे इसी तरह से कुमाऊं और गढ़वाल के विभिन्न इलाकों में अलग - अलग समय पर चिपको की तर्ज पर आन्दोलन होते रहे ।

अंतत: सरकार ने एक समिति बनाई जिसकी सिफारिश पर इस क्षेत्र में जंगल काटने पे 20 सालों के लिए पाबंदी लगा दी गई ।

आन्दोलन का प्रभाव 

इस आन्दोलन की मुख्य उपलब्धि ये रही कि इसने केन्द्रीय राजनीति के एजेंडे में पर्यावरण को एक सघन मुद्दा बना दिया जैसा कि चिपको के नेता रहे कुमाऊं यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ शेखर पाठक कहते है '' १९८० का वन संरक्षन अधिनियम और यहाँ तक कि केंद्र सरकार में पर्यावरण मंत्रालय का गठन भी चिपको की वजह से ही सम्भव हो पाया .''

उत्तर प्रदेश में इस आन्दोलन ने १९८० में तब एक बड़ी जीत हासिल की जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने प्रदेश के हिमालयी वनों में वृक्षों की कटाई पर 15 वर्षो के लिए रोक लगा दी बाद के वर्षो में यह आन्दोलन पूर्व में बिहार , पश्चिम में राजस्थान , उत्तर में हिमाचल प्रदेश , दक्षिण में कर्नाटक और मध्य भारत में विंध्य पर्वतमाला में वृक्षों ली कटाई को रोकने में सफल रहा साथ ही यह लोगों की आवश्यकताओं और पर्यावरण के प्रति अधिक सचेत प्राकृतिक संसाधन नीति के लिए दबाब बनाने में भी सफल रहा l


नोट 

चिपको आन्दोलन के सूत्रधार श्रीमती गौरा देवी थी l

इस आन्दोलन को शिखर तक पहुँचाने का काम पर्यारवरणविद सुन्दरलाल बहुगुणा ने किए l

सं १९८१ में सुन्दरलाल बहुगुणा को पद्मश्री पुरस्कार दिया गया लेकिन उन्होंने स्वीकार नही किया कि क्योंकि उन्होंने कहा जब तक पेड़ों की कटाई जारी मैं अपने को इस समान के योग्य नहीं समझता हूँ ।

इस आन्दोलन को १९८७ में सम्यक जीविका पुरस्कार ( Livelihood Award से सम्मानित किया गया ।

जिस तरह से इन लोगों ने एक आंदोलन के माध्यम से वनों को काटने से रोका उसी तरह हमें भी अपने पेड़ पौधों, वनों को बचाना चाहिए । एक दिन कहीं ऐसा ना आ जाए कि धरती पर पेड़ ही ना बचे फिर बिना पेड़ो का जीवन कैसा होगा यह तो सोचा ही जा सकता है । इसलिए पेड़ो को बचाइए और हरियाली के बीच अपना जीवन अच्छे से बिताइए । 

स्ट्रीट फ़ूड नूडल्स फ्रंकी



सामग्री: 1 कप नूडल्स (उबले हुए), आधा-आधा प्याज़ और शिमला मिर्च, 1/4 कप पत्तागोभी (तीनों बारीक़ कटे हुए), नमक स्वादानुसार, रेड चटनी और शेज़वान सॉस (बाज़ार में उपलब्ध)- दोनों स्वादानुसार, 2 टेबलस्पून उबले हुए आलू की सब्ज़ी, 1/4 कप चीज़ (कद्दूकस किया हुआ), बटर आवश्यकतानुसार.


विधि: पैन में बटर पिघलाकर प्याज़, शिमला मिर्च और पत्तागोभी डालकर नरम होने तक भून लें. उबले नूडल्स और नमक डालकर 1-2 मिनट तक भून लें. रेड चटनी डालकर अच्छी तरह मिक्स करें. आंच से उतारकर अलग रखें. फ्रेंकी पर शेज़वान सॉस लगाकर आलू की सब्ज़ी फैलाएं. नूडल्स वाला मिश्रण डालकर ऊपर से शेज़वान सॉस डालें. कद्दूकस किया चीज़ बुरककर फ्रेंकी को रोल करें. बटर लगाकर गरम तवे पर सुनहरा होने तक सेंक लें. गरम-गरम सर्व करें.


फ्रेंकी बनाने के लिए: आधा कप मैदा, आधा टीस्पून तेल, चुटकीभर नमक और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर नरम गूंध लें. 5 मिनट तक ढंककर रखें. लोई लेकर पतली रोटी बेलें. गरम तवे पर तेल लगाकर हल्का-सा सेक लें.


जाने कब वो सयानी हो जाती है



विश्व कविता दिवस पर पढ़िए

छुपकर माँ से लिपस्टिक लगाती है
जाने कब वो सयानी हो जाती है
माँ की साड़ी को पहन वो इतराती है
आंचल में सुरमुई सी हो जाती है
माँ की तरह रसोई सम्हालती है
अपने हुनर से वो सयानी हो जाती है
पिता के दुःख में कंधा बन जाती है
दुःख सुख में वो सयानी हो जाती है
पिता की शर्ट देख हमसफर के सपने सजाती है
नई उमंगो में वो सयानी हो जाती है
उम्र की नई ढलानों पर चढ़ती जाती है
जाने कब वो सयानी हो जाती है
सबका मान ध्यान रखती जाती है
सबकी प्यारी रानी  हो जाती है
मन में बजती शहनाई धुन पर सजती है
अपने सपनों में जाने कब बड़ी हो जाती है
दो दो कुलों की लाज बन जाती है
जाने कब वो सयानी हो जाती है
बारीकी से सब सीख नई गृहस्थी बसा लेती है
अपने अनुभवों में जाने कब वो सयानी हो जाती है
पहले पूछकर शर्माती थी ये हमारे क्या लगते है
जाने कब रिश्तों को निभाना सीख जाती है
हाथों में किताबें बस्तें सम्भलती स्कूल जाती है
वो सयानी कब पूरे घर की धुरी बन जाती है
बेटी से बहू पत्नी माँ जाने कितने रिश्तों में ढल जाती है
जाने कब वो सयानी हो जाती है
जाने कब वो सयानी हो जाती है





चित्रदुर्ग सोने का किला


चित्रदुर्ग किला 


Chitradurga Fort – चित्रदुर्ग किला जिसे चित्त्तलदूर्गकहा जाता है, जो कि कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में पहाड़ी और सपाट घाटी पर स्थित हैं। कन्नड़ भाषा में चित्रदुर्ग किले का अर्थ चित्रकारी किलाहै, चित्रदुर्ग शहर उसके प्रशासनिक जिले के नाम से जाना जाता है।

चित्रदुर्ग किला, कर्नाटक – Chitradurga Fort
ईस्वी 1500 से 1800 की शताब्दी के दौरान निर्मित इस किले को शासक चित्रदुर्ग, होयसाल, चालुक्य, विजयनगर साम्राज्य के कुछ सामंती स्वामी और राष्ट्रकूट के नायकों जैसे राजवंश शासकों द्वारा बनाया गया था। इस किले में कुल मिलाकर 18 मन्दिर है 
मदकर नायक के समय, हैदर अली ने किले में अपनी सेना को घेर लिया और नायक कबीले के अंतिम प्रतिनिधि पर जीत हासिल करने के बाद विजय प्राप्त की। हैदर अली ने वास्तव में इस किले पर तीन बार हमला किया और तीसरी बार 1779 में उसने सफलतापूर्वक विजय प्राप्त की। ऐसा कहा जाता है कि नायक ने लगभग 200 वर्षों तक इस किले पर शासन किया था।
चित्रदुर्ग किले का आर्किटेक्चर
   
     
       चित्रदुर्ग किले आश्चर्यजनक वास्तुकला है ऊपरी किले में 18 मन्दिर है जिनमें से गोपाला कृष्ण ,सुबराया , एकाननथ्म्मा ,भगवान हनुमान , फल्नेश्वर और सिधेश्वर है निचले किले में एक विशेष मन्दिर है जो देवी को समर्पित है इनमें से हिदिमेश्वरा मन्दिर सबसे पुराना मन्दिर है और वह सबसे दिलचस्प है चित्रदुर्ग किला महाभारत महाकाव्य के हिडिम्बा रक्षा की जगह भी माना जाता है यहां के प्रमुख मंदिर हैं जिनमें से गोपाल कृष्णानंदीसुबरायाएकाननाथम्माभगवान हनुमानफल्नेश्वरऔर सिद्देश्वर हैं।

यह किला कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में पहाड़ी और सपाट घाटी पर स्थित हैं। कन्नड़ भाषा में चित्रदुर्ग किले का अर्थ ‘चित्रकारी किला’ हैचित्रदुर्ग शहर उसके प्रशासनिक जिले के नाम से जाना जाता है। चित्रदुर्ग किला चित्रदुर्गहोयसालचालुक्यविजयनगर साम्राज्य के कुछ सामंती स्वामी और राष्ट्रकूट के नायकों जैसे राजवंश शासकों द्वारा बनाया गया था ।

         किले के ऊपरी हिस्से में 18 मंदिर हैंऔर निचले किले मे एक विशाल मंदिर भी हैं जो देवी को समर्पित है। किले में कई आक्रमण भी हुए है म्द्क्र नायक के समय हैदर अली ने किले में अपनी सेना को घर लिया था और नायक कबीले के अंतिम प्रतिनिधि पर अपनी जीत पाने के बाद विजय प्राप्त की हैदर अली ने इस किले पर तीन बार हमला किया था और तीसरी बार 1779 में सफलतापूर्वक विजय पा ली ऐसा कहा जाता है कि नायक ने लगभग 200 वर्षो तक इस किले पर शासन किया था 

        चित्रदुर्ग किला जिसे काल्लीना कोट ( स्टोन किला ) भी कहा जाता है , यह कर्नाटक का लोकप्रिय पर्यटन स्थल है इस किले का शानदार आर्किटेक्चर पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है।

  

चित्रदुर्ग किले की यात्रा करने का सर्वोत्तम समय – Best Time to Visit Chitradurga Fort
आप इस किले का दौरा करने का सबसे अच्छा मौसम फरवरी, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के महीनों में आराम से कर सकते है।
चित्रदुर्ग किले पर कैसे पहुंचे
सड़क की यात्रा  चित्रदुर्ग किले पर विभिन्न वाहन के जरिए पहुंचा जा सकता है। चित्रदुर्ग शहर पुणे-बैंगलोर राजमार्ग पर स्थित है। चित्रदुर्ग शहर तक पहुंचने के बाद किले के लिए टैक्सी या बस ले लो।
ट्रेन की यात्रा  शहर ट्रेनों के साथ बैंगलोर से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। वास्तव में चित्रदुर्ग का अपना छोटा रेलवे स्टेशन है।
हवाईजहाज की यात्रा  बंगलौर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा चित्रदुर्ग से 200 किलोमीटर दूर है।


एक दो तीन अलका याग्निक का जन्मदिन




     एक दो तीन चार गीत की वजह से प्रसिद्ध होने वाली गायिका अलका याग्निक जी के गीतों को मैं मेरे बचपन के दिनों से ही सुनती आ रही हूँ वो जमाना था ९० का जिनमें एक से बढ़कर एक गीत हुआ करते थे जो मन को प्रसन्न कर देते थे कोई भी गीत हो उसे अलका जी के स्वर एक नया रंग ले आते है एक नई मस्ती पैदा कर देते है उनकी आवाज ही इतनी दिलकश है कि सुनने वाले के दिलों पर राज कर लेती है

      उनके गीतों की वजह से ही वे भारत की सुप्रसिद्ध गायिका है उन्हें भारत की सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक सिंगर के रूप में इसलिए कई गीतों के राष्ट्रीय पुरस्कार मिले है उन्होंने ने अब तक ६०० फिल्मो  के लिए 20, ००० गीत गाये है वे आज भी अपनी मधुर आवाज के लिए अपने गीतों के जरिये लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई हुई है



मेरी पसंद के वे गीत जो अलका जी ने गाये है जिन्हें सुनना और गुनगुनाना बहुत अच्छा लगता है जब भी अलका जी के इन गीतों को सुनती हूँ एक नई ताज़गी महसूस होने लगती है अच्छा लगता है कि मैंने ९० के उस दौर में जन्म लिया है जब एक से एक सदाबहार गीत लिखे और गाये जाते थे गीतों को आज भी लोग सुनते गाते है


ek do teen  tezaab
gazab ka hai din , akele hai ,ae mere humsafar
tumse milne ko , dheere pyar ko 
dekha hai pehli baar , mera dil 
wada raha sanam    
ghunghat ki aad se , yunhi kat jayega   
aaja sajan aaja , palki mein , choli ke peeche
raah mein unse 
ae mere humsafar 
tip tip barsa pani
gore gore mukhde  
churake dil mera   
tumsa koi pyaara 
raja ko rani se    
kisi din banugi , ankhiya milau
aaye ho meri zindagi
bahon ke darmiyaan 
ek din aap
chupp gaya badli
hadh se jayada
hare kanch ki
meri mehbooba
hame jabse 
dekho dekho janam
dekhne walo ne

Khwabon Mein Tu 
aankhon mein base
Kuch Kuch Hota Hai
Pehli Pehli Bar", "Dilbar Dilbar
Chand Chupa Badal Mein
Hum Saath Saath Hain", "Maiyya Yashoda", "Mhare Hidwa Nache Mor
Sajan Sajan Teri Dulhan
Baant Raha Tha
Kaho Naa Pyaar Hai
Dil Ne Yeh Kaha Dil 
"Dulhan Hum Le Jayenge
Mere Humsafar
Paa Liya Hain Pyar Tera
Mehndi Hai Rachnewaali
Suraj Hua Madhyam
Ek Dil Hai
O Re Chori
Hum HoGaye Aap Ke", "Abhi To Mohabbat Ka", "Pehli Baar Dil Youn
San Sansana
Chori Chori Chupke Chupke
Dil mn kaha 
Kitni Bechain Hoke
"Dil Laga Liya Maine",
"Dil Hai Tumhara", "
Kasam Khake Kaho",
Aapke Pyaar Mein
Aap Mujhe Achche Lagne Lage
Haaye Dil Mera Dil", "Dil ka Rishta Bada Pyara
Tauba Tumhare Ishare
Tumse Milna
Main Yahan Tu Wahan
Aayega Maza Ab Barsaat Ka"
"Woh Ladki Buhat Yaad Aati Hai
lal chunariya
Yeh Dil Aashiqanaa
Laal Dupatta"
Hum Tum
Hamein Tumse Hua Hai Pyar
Yeh dil to mila 
Sajan Tumse Pyar
Aaja Aaja Piya Ab To Aaja
O Soniya
Taro Ko Mohabbat Ambar Se
har taraf aapki tasveer Tu Muskura

अलका याग्निक जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
हम तो आज भी उन गीतों को पसंद करते है जो अलका जी ने गाये है

सेहत का राज यही है मन में इच्छा रखिए और आगे बढ़िए


        
         मैं रोज डांस , योगा करती हूँ मैं पिछले 3 सालों से लगातार अपनी फिगर को सही कर रही हूँ , क्योंकि मैं जानती हूँ कि अगर मैंने वर्कआउट करना छोड़ दिया तो मेरा वजन जरुर बिगड़ेगा हाँ और यह होता भी है क्योंकि खाने की इच्छा हर किसी की होती है जरा सी लापरवाही हमारा वजन बिगाड़ देती है

         रोज मेरी पहचान बहुत सारे लोगों से होती है यह तो सच है जितने मुँह उतनी बाते सबके अपने - अपने तर्क है कोई किसी समस्या में उलझा है तो कोई घर के कामों में उलझा है कोई ये कहता है कि हमारे पास इतना टाइम नहीं होता कि हम घर से बाहर निकलकर डांस या योग या और एक्सरसाइज करें वैसे ये सारे बहाने है दरअसल बात तो बस इतनी सी है कि उनके पास टाइम तो बहुत है पर वे टाइम नहीं मैनेज कर पाते है

         कोई ऑयली फ़ूड खा रहा है तो कोई मीठा , कोई बाहर का खाना बस जब बात फिगर की अपने वजन को नियंत्रित करने की आती है आधे से ज्यादा लोग बस इसी डर में आगे नहीं बढ़ते है कि मेहनत कौन करे अपने शरीर के लिए मेहनत तो सिर्फ खुद को करनी है , बस थोड़ा सा समय निकालने की जरूरत है अपने शरीर के लिए थोड़ा सी मेहनत तो जरूरी है थोड़ा सा खाने पर कंट्रोल सबसे बड़ा है अपनी इच्छाओं पर कंट्रोल जिसने अपनी इच्छाओं पर कंट्रोल कर लिया उसने अपना स्वास्थ्य अच्छा बना लिया

            लेक्चर तो हर कोई देता है पर हाथ और मेहनत तो सिर्फ आपकी है आप मेहनत करेंगे तो उसका फल आप स्वयं चखेंगे अपनी सेहत को सही रखने के लिए आप कुछ भी कर सकते है साइकिलिंग करना , योग ,जिमिग ,जुम्बा , या और कुछ सब आपके हाथ में है जिसमें एक बार इच्छा जाग गई कि मुझे अपनी सेहत अच्छी बनानी है तो वह करके ही रहता है थोड़ा सा समय तो निकालिए इतनी मेहनत कीजिए की आपका पसीना बताये कि आपकी मेहनत १०० % है

समय निकलता भी और निकालना भी पड़ता है स्वयं के लिए
सेहत का राज यही है मन में इच्छा रखिए और कुछ करिए

हर दिन जन्मदिन मनाते है




        हर दिन है जन्मदिन  

            हर दिन किसी न किसी का जन्म होता है वह दिन जन्म का दिन जन्मदिन बन जाता है इस दिन सब हमें अपनी शुभकामनाएं , प्यार आशीर्वाद देते है जिस दिन से हम जन्म लेते है पढ़ते लिखते है अपनी पहचान बनाते है , सबको खुश रखते है एक - एक दिन के लिए अपने माता पिता को इस खूबसूरत ज़िन्दगी के लिए धन्यवाद करते है और फिर नया जन्मदिन मनाते है




हर दिन जन्मदिन मनाते है ।
हर साल उम्र बढ़ती घटती है ।
रोज दिन कम होते है ।
फिर भी जन्मदिन मनाते है ।
खुशियां मनाते नचाते गाते ।
बर्थडे केक खाते खिलाते है ।
मोमबती से नया उत्साह जगाते है ।
लो हम फिर नया जन्मदिन मनाते है ।
और एक दिन इन्ही तारीकों में ।
एक दो तारीखें छोड़ जाते है ।



 आइये हम जन्मदिन पर लिखे गये कुछ quotes जानते है

  • माता पिता ने हमें जीवन का उपहार दिया है, ये हम पर निर्भर है कि हम स्वयं को अच्छी तरह जीने का तोहफा दें.

वोल्टेर
  • आप कितने बड़े होंगे जब आपको ये ना पता हो कि आप कितने बड़े हैं?

सैचेल पेज
  • ये पूरी दुनिया एक बर्थडे केक है , इसलिए अपना टुकड़ा लीजिये, लेकिन बहुत ज्यादा नहीं.

जार्ज हैरिसन
  • तोहफे का इससे लेना-देना नहीं है कि क्या किया या दिया जाता है, बल्कि  देने या करने वाले वाले की नीयत मायने रखती है.

ल्युशियास ऐनीयास सेनेका
  • हर साल अपने जन्मदिन पर आपको एक नयी शुरुआत करने का मौका मिलता है.

सैमी हैगर 
  • मेरे पिता ने मुझे सबसे बड़ा उपहार दिया जो कोई किसी को दे सकता है, उन्होंने मुझपर भरोसा किया.

                                                                                                                                                जिम वैल्वैनो

  • जब मोमबत्तियों का दाम केक के दाम से अधिक होने लगता है तो आप समझ जाते हैं कि आप बूढ़े हो रहे हैं.

बॉब होप
  • सबसे बड़ा उपहार जो आप दूसरों को दे सकते हैं वह है बिना शर्त प्रेम और स्वीकृति का उपहार.

ब्रायन ट्रेसी
  • मुझे याद है जब मोमबत्ती की दूकान जल गयी थी. सभी लोग चारो तरफ कहदे हो कर ‘ हैप्पी बर्थडे गा रहे थे.

स्टीवेन राईट
  • तीस मेरे लिए अजीब था. मुझे सच मुच इस तथ्य को मानना पड़ा कि अब मैं एक चलता-फिरता वयस्क हूँ.

सी. यस . ल्युईस
  • एक उपहार , जो संवेदनापूर्ण भाव के साथ दिया जाए वह दोहरे उपहार के समान है.

थोमस फुलर
  • ज्योतिष और हस्तरेखा शाश्त्र के बारे में : वे अच्छे हैं क्योंकि वो लोगो को उज्जवल और स्मभावनाओ से भरा बनाते हैं. वे साम्यवाद का सबसे अच्छा रूप हैं. सभी का जन्मदिन होता है और सभी के पास हथेली है.

कर्ट वोनेगट
  • आप जितना अधिक जीवन की प्रशंशा करेंगे और उसका जश्न मनाएंगे , उतना अधिक आपके जीवन में जश्न मनाने को होगा.

ओपरा विनफ्रे
  • हाथ से बने उपहार बड़े डरावने होते हैं क्योंकि वे दर्शाते हैं कि आपके पास बहुत खाली समय है.

डौग कूप्लैंड
  • जिस तरह मैं देखती हूँ, आपको हर दिन ऐसे जीना चाहिए जैसे कि वो आपका जन्मदिन हो.

पैरिस हिल्टन
  • मेरे लिए – बूढा होना हमेशा मेरी उम्र से दस साल बड़ा होना है.

जॉन बर्रोज़
  • नए साल के दिन सभी का जन्मदिन होता है.

चार्ल्स लैम्ब
  • आपके बच्चों को आपके उपहार से ज्यादा आपके उपस्थिति की ज़रुरत होती है.

जेस्सी जैक्सन
  • उपहार से अधिक उपहार देने वाले से प्रेम करो.

ब्रिगैम यंग
  • अपनी पत्नी का जन्मदिन याद रखने का सबसे अच्छा तरीका है उसे एक बार भूल जाना .

ई. जोसफ कोस्मैन
  • मैं एक कैंडल-होल्डर खरीदना चाहता था, लेकिन वो दुकान में उपलब्ध नहीं था. इसलिए मैंने केक खरीद लिया.

मिश  हेड्बर्ग
  • यह प्यारा है, जब मैं सभी जन्मदिन भूल जाता हूँ, अपना भी, और पता चलता है कि कोई मुझे याद कर रहा था.

एलेन ग्लासगो
  • सत्तर का होना पाप नहीं है.


गोल्डा मीर
  • मुझे आश्चर्य है कि , मेरे सत्तर मेरे साठ से अच्छे हैं और मेरे साठ मेरे पचास से ,मैं नहीं चाहूँगा कि मेरे  दुश्मन  भी मेरी  किशोरावस्था और बीस वर्ष की उम्र से गुजरें.

लिओनेल ब्लू
  • अपने उम्र की अभूत सी औरतों की तरह मैं भी अट्ठाईस की हूँ.

मेरी  स्मिच
  • एक दिन ही पड़ने वाले जन्मदिन का  अभी भी कोई इलाज नहीं है.

जॉन ग्लेन
  • आप अपने बच्चे को कोई उपहार देना चाहते हैं तो उसे उत्साह दीजिये.

ब्रूस बार्टन
  • जब मैं छोटा था तो सोचता था,कितना अच्छा है ना कि हर कोई मेरा जन्मदिन मनाता है? क्योंकि ये  ४ जुलाई को पड़ता है.

ग्लोरिया स्टुआर्ट
  • क्या आप एक साथ केक खा भी सकते हैं और रख भी?

जॉन हेवुड


गर्मियों में रहे कूल



गर्मी की शुरुआत हो गई है थोड़े दिनों में गर्मी और ज्यादा बढ़ने लगेगी और फिर शुरू होंगी गर्मी की वजह से बहुत सारी तकलीफें जिनमें सबसे ज्यादा ध्यान हमें हमारे चेहरे व स्किन का रखना होता है क्योंकि ये सबसे पहले सूरज के सामने आती है कई बार ध्यान रखने की वजह से चेहरा झुलस जाता है अगर हमइन टिप्स को फ़ॉलो करें तो काफी हद तक अपने चेहरे को धुप के सम्पर्क से बचा सकते है

१ गर्मी के दिनों में जितना हो सके उतना घर पर ठंडी जगहों पर रहे बाहर जब जरूरी काम हो तभी निकले

2 बाहर जब भी जाए तो घर से पानी पीकर निकले और अपने साथ पानी , छतरी लेकर निकले

3 अपना चेहरा और जो जो हिस्सा धुप के सीधे सम्पर्क में आता है उसे कपड़े या एप्रेन से छिपा ले

4 बाहर से आने पर तुरंत ना पानी पिएँ ना ही हाथ मुँह धोए पहले थोड़ी देर हवा में आराम से बैठ जाएं उसके बाद चाहे तो हाथ मुँह धोए या फिर नहाए

5 धूप में त्वचा झुलसने लगे तो चेहरे पर घर में मौजूद चीजें जैसे खीरे का फेस पैक खीरा बहुत ठंडक देता है खीरे के गूदे को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे दूध से धो ले

मैंगो फेस पैक
गर्मी के मौसम में मिलाने वाले इस फल का आप बखूबी उपयोग कर सकते हैं। एक कटोरे में आम का ताज़ा गूदा लें। इसमें एक चम्मच कोल्ड क्रीम और एक चम्मच ठंडा दूध मिलाएं। इस सभी को अच्छे से फेंटकर एक गाढ़ा पेस्ट बनायें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगायें और सूखने दें। फिर इसे धो डालें। मैंगो फेस पैक गर्मियों के मौसम में त्वचा को मॉस्चराइज़ करता है (त्वचा को नमी प्रदान करता है)।

तरबूज से बना फेस पैक
हम सभी को गर्मियों में तरबूज खाना बहुत अच्छा लगता है पर हम इसे चेहरे पर भी लगाकर गर्मी से बच सकते है एक कटोरे में आधा कप तरबूजे का गूदा लें। इसमें एक चम्मच दही मिलाएं। इन दोनों को अच्छे से मिलकर इस फेस पैक को चेहरे पर लगायें। जब यह पैक सूख जाए तो इसे ठन्डे पानी से धो डालें। इस फेस पैक से गर्मियों में आपकी त्वचा मुंहासों से मुक्त रहेगी।

लेमन फेस पैक
नीबू का प्रयोग करके हम टैनिंग दूर कर सकते है और अच्छा निखार ला सकते है गर्मी में अक्सर धूप से त्वचा का झुलस जाती है तो एक कटोरे में दो चम्मच नीबू के रस तथा एक चम्मच शहद मिलाएं। इस फेस पैक को त्वचा पर लगायें तथा टैनिंग को दूर करें।

कॉफी मास्कः दही और कॉफी पाउडर मिलाकर चेहरे व गर्दन पर लगाएं। कैफीन से थकी त्वचा को ठंडक व आराम मिलेगा। इससे त्वचा का सूजन कम होगा और यह तरोताजा महसूस करेगी। इसके साथ दही त्वचा को नमी देगी और इसे मुलायम बनाएगी। काफी पाउडर दानेदार लेप की तरह महसूस होगा। चेहरे पर जब यह सूख जाए तब इसे सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए धो दें। इससे मृत त्वचा भी निकल जाएगी।

दही से बना फेस पैक
जब त्वचा पर दही का उपयोग किया जाता है तो यह त्वचा की रंगत को निखारता है। गर्मियों में सप्ताह में दो बार अपने चेहरे और गर्दन पर ठंडा दही लगायें। दही आपकी त्वचा के रोम छिद्रों को खोलता है तथा तुरंत ही आपकी त्वचा पर चमक आ जाती है।

मसूर दाल और टमाटर फेस पैकः मसूर दाल का पाउडर त्वचा पर बेहतरीन एक्फोलिएटर का काम करता है। टमाटर के गूदे के साथ मिलकर यह त्वचा के नवीनीकरण को बढ़ावा देता है। एक चम्मच मसूर दाल को पानी में भिगोएं और इसे दरबरा पीस लें। इस पेस्ट में टमाटर का गूदा मिलाएं और चेहरे व गर्दन पर इससे मसाज करें। इसे 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे से टैनिंग और दाग-धब्बे साफ हो जाएंगे।

संतरे का जूस और दही का फेस पैकः संतरा विटामिन सी से भरपूर होता है जो कि त्वचा की झाइयां मिटाने में असरदार होता है। इसमें मिलने वाला कोलेजन त्वचा की एजिंग प्रक्रिया को धीमा करता है और आपकी त्वचा में कसाव लाता है। दही प्राकृतिक ब्लीच का काम करता है और त्वचा को नमी देकर मुलायम और सौम्य बनाता है। एक चम्मच दही और एक चम्मच संतरे का जूस मिलाएं और त्वचा पर लगाकर इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पानी से धो लें।


मिल्क पाउडरशहद और बादाम तेल फेस पैकः मिल्क पाउडर त्वचा को मॉइश्चराइज करनेसन टैन का असर कम करने और त्वचा को साफ व सौम्य बनाने में मदद करता है। दो चम्मच मिल्क पाउडर, 1 चम्मच शहद और बादाम तेल की कुछ बूंदें मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें। अब इसे पानी से धो लें।

मेरा फेवरेट फेसपैक

गर्मियों के दिनों में आप प्राकृतिक मिट्टी मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग कर सकते है एक कटोरी मुल्तानी मिट्टी ले उसमे 4 से 5 बूँद गुलाब जल डाले , एक चम्मच चन्दन , एक चुटकी हल्दी , एक बड़ा चम्मच बेसन पानी नहीं डाले अब इन सभी को आपस में अच्छी तरह मिला ले और चेहरे पर लगा ले लगाने के बाद आप चाहे तो घर के काम करे या बैठकर म्यूजिक सुने पर कुछ बोले नहीं क्योंकि चेहरा बोलने से और खीचने लगेगा 15 बाद जब पैक सूखने लगे तो अच्छे से चेहरा धो ले आप बहुत अच्छा और ताजा महसूस करेंगे 

चन्दन पैक

आप कटोरी चन्दन पाउडर में एक चुटकी बेसन , 4 बूँद गुलाब जल डालकर भी चेहरे पर लगा सकते है चेहरे और बाक़ी त्वचा पर अच्छा निखार आएगा 


§  जब भी रात को सोए तो सोने से पहले हाथ-पांव और मुंह अच्छी तरह धोएंइसके लिए आप कोई फेसवाश भी यूज कर सकते है इससे दिन-भर की गंदगी साफ हो जायेगी । इसके बाद त्वचा पर तेल रहित मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।


  • कम से कम हफ्ते में एक बार प्राकृतिक फेसपैक का इस्तेमाल जरुर करें जैसे हल्दी का लेपचंदन का लेपएलोवेरा के पेस्ट का लेप आदि गर्मियों में चेहरे की देखभाल के लिए इनमे से किसी एक को अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगाकर रखें ।

  • टमाटर और गीली हल्दी का रस धूप से उत्पन्न त्वचा का कालापन दूर करता है।

  • दही को आप अपनी त्वचा पर बाहरी रूप में लगाकर भी उपयोग कर सकते हैं |


  • गर्मियों में चेहरे की देखभाल के लिए कच्चे पपीते के रस में नारियल का तेल मिलाकर चेहरे पर मालिश करें।

  • गर्मियों में त्वचा पर घमोरियां निकल आती है पर अक्सर घमौरियां पर लोग पाउडर छिड़कते रहते हैं,इससे घमौरियां और भी बढ़ जाती हैं | अगर घमौरियों पर बर्फ रगड लिया जायेतो काफी राहत मिलती है। अगर फोड़े-पुंसियां निकल आयें तो नीम के तने की छाल को घिसकर लगायें या फौरन किसी डॉक्टर को दिखाना चाहिए। गन्दी त्वचा पर ये ज्यादा निकलते हैं। अगर त्वचा साफ रखी जायेकपड़े और अन्डर गार्मेट्स नियमित रूप से बदले जाएँ तो त्वचा पर घमौरियां कम होगी।

  • गर्मियों में चेहरे की देखभाल के लिए त्वचा पर टमाटर के रस के बने आइस क्यूब का मसाज लाभकारी होता है इससे धूप में झुलसी त्वचा को आराम मिलता है और त्वचा की चमक भी बनी रहती है।

  • गर्मियों में ड्राई स्किन की देखभाल के लिए दो केले छीलकर इसको अच्छी तरह पीस ले फिर इस पेस्ट को चेहरे में लगाये |

  • चेहरे और आंखों को धूप से बचाकर रखें। गर्मियों में शरीर के खुले हिस्सों पर सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी है।

  • टमाटर और गीली हल्दी का रस धूप से उत्पन्न त्वचा का कालापन दूर करता है।


आपके पास है क्या माँ और दादी माँ की पहनी हुई साड़ी

       
              हम अपने बचपन से जवानी तक कितने सारे कपड़े खरीदते है कुछ हमें मिलते है ,  या हम स्वयं खरीदते है कपड़े पहनते है , फटते है तो हम रद्दी में निकाल देते है कुछ कपड़े सालों साल चलते है जिनमें कुछ यादे होती है किसी व्यक्ति की जिन्हें हम सहेजकर रखते है कि ये ड्रेस कभी हम रद्दी में नहीं निकालेगे हाँ मैं तो यही सोचती हूँ कि कुछ कपड़े जो आपके स्वयं के हो , आपको किसी खास व्यक्ति ने दिए हो , या फिर आपके किसी ख़ास व्यक्ति के हो उन्हें सम्भालकर जरुर रखना चाहिए कुछ लोगों का कहना होता है इस बार पर कि अरे इतने पुराने हो गया है ये ड्रेस अब इसे कौन पहनेगा या इसे रखकर क्या फायदा है तो मुझे लगता है वे यह बात नहीं समझते है कि मात्र एक कपड़े में ही उस व्यक्ति की पसंद , उसकी खुशी , उसकी भावनाएं छिपी हुई होंगी इस बात को जिसे हम नहीं समझ पा रहे है उसे हमें समझना चाहिए

        
मेरी दादी माँ मेरे पापा मम्मी के स्वागत समारोह पर 
        मेरे पास वो साड़ी है जिसे मेरी दादी माँ ने मेरे पापा मम्मी का विवाह जो मई १९८८ में हुआ था विवाह के उपरान्त स्वागत समारोह में पहनी थी वो साड़ी मुझे पसंद थी जब उनका निधन हुआ तो उनके कपड़े किसी ज़रूरतमंद व्यक्ति को चाची और मम्मी मिलकर दे रहे थे कुछ साड़ियाँ चाची ने रख ली कि वे उन्हें पहन लेंगी
जब मैंने यह चोकलेटी कलर वाली साड़ी देखी तो मैंने कहा मुझे यह साड़ी बहुत पसंद है इसे मैं अपने साथ रखूंगी


        यह बात २००१ की होगी और आज 18 साल हो गए है तब से यह साड़ी मेरे पास ही है वैसे तो जब मैं छोटी थी तब मैं अपनी दादी माँ से कहती थी दादी माँ ये साड़ी मेरी है जब मैं बड़ी हो जाउंगी तो इसे पहनूंगी तब दादी माँ कहती थी हाँ बेटा यह साड़ी तुम्हारे लिए ही है जब तुम बड़ी हो जाओगी तब ये साड़ी पहनना और फिर उनका निधन हो गया और यह साड़ी मेरे पास ही आ गई


       इस साड़ी में मेरी दादी माँ का ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद छिपा हुआ है आज दादी माँ मेरे पास नहीं है पर जब भी मुझे उनकी याद आती है मैं यह साड़ी निकालकर देख लेती हूँ जब वे इस दुनिया को छोड़कर गई थी मेरी उम्र कच्ची थी मैं बहुत सारी चीजें नहीं समझती थी आज जब समझदारी आ गई तब समझ आया कि वाकई किसी के पहने हुए या दिए हुए कपड़े मात्र कपड़े नहीं होते है यह एक आशीर्वाद होता है जिसे हम संजोकर जरुर रखना चाहिए क्योंकि उनकी खुशबू प्यार दुलार छुपा  होता है


      
मेरी मम्मी श्रीमती लता कोकास अपने विवाह के अवसर पर 
          एक साड़ी मेरी मम्मी की है जिसे उन्होंने विवाह के अवसर पर पहनी थी मम्मी की इस साड़ी में प्यार , कुछ सपने छिपे हुए है हर लड़की को अपनी माँ , दादी माँ , नानी माँ की साड़ी को जरुर सहेजकर रखना चाहिए जी हाँ मेरे पास तो मेरी मम्मी और दादी माँ वो ख़ास साडीयाँ है और जीवनभर चाहे जहां रहूँ मैं ये दोनों साड़ियाँ बहुत सम्हालकर रखूंगी हर लड़की एक ना एक दिन दुल्हन बनती है सपना हर लड़की का होता है उसके विवाह का जोड़ा बहुत सुंदर , बहुत महंगा और बेशकीमती होना चाहिए पर इतना भी महंगा नहीं होना चाहिए हज़ार 2 हज़ार का लहंगा खरीद लिया और बस उस लहंगे को अपने विवाह के अवसर पहना और उसके बाद वो लहंगा किसी अवसर नहीं पहना जाता बस अलमारी में हैंगर में टंगा हुआ रहता है



      
माँ और दादी माँ की साड़ी 
             एक परम्परा बनाकर हम विवाह के अवसर पर अपनी माँ या दादी माँ , नानी माँ की शादी की साड़ी को पहन सकती है लेकिन पुरानी यादों के साये में बुने हुए कपड़े आपके महंगे लहंगों से कहीं ज्यादा वजनी होंगे और आपके साथ उनका आशीर्वाद भी होगा उस ख़ास दिन पर आप उस साड़ी को अच्छा ब्लाउज तैयार करके दुबारा साड़ी में नई चमक - दमक के साथ पहन सकती है
  मैं सोचती हूँ हज़ार रुपए का लहंगे में जितनी खूबसूरत नहीं लगेगी उससे ज्यादा खूबसूरत आप अपनी माँ या दादी जी की साड़ी में लगेगी उस ख़ास दिन पर दुल्हन बनकर सबसे ज्यादा खुशी महसूस करेंगी माना कि यह दिन जीवन में सिर्फ एक बार आता है सबकी ख्वाहिश होती है कि वह अपने उस खास दिन दुनिया की सबसे खूबसूरत दुल्हन दिखे पर ज़रा एक बार सोचकर तो देखिए ना कि महंगे लहंगा एक बार काम आएगा और साड़ी आप अपने विवाह में पहनने के बाद आने वाले हर अवसर पर पहन सकती है